Featureखानपान

जानिए पीड़ितों में क्‍यों दोबारा लौट आता है कैंसर?

 

आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे की पीड़ितों में कैंसर दोबारा क्यों लौट आता है। कैंसर दोबारा उस स्थिति में पनपता है जबकि कुछ समय तक निष्क्रिय रहने के बाद मैलिग्‍नेंट कोशिकाएं दोबारा बढ़ने लगती हैं।

रेडिएशन थेरेपी या कीमोथेरेपी से कैंसर का इलाज करने पर, कैंसरकारी कोशिकाएं लिंफेटिक ब्‍लड वैसल्‍स के जरिए शरीर के अन्‍य भागों में फैल सकती हैं। ऐसे में मरीज़ का पूरी तरह से उपचार करने के बावजूद, कई बार कुछ मामलों में ये मैलिग्‍नेंट कोशिकाएं अन्‍य अंगों में पहुंच जाती हैं।

दुनिया भर में हर साल 9.6 मिलियन लोगों की मौत का कारण बनने वाला कैंसर अच्छे और महंगे इलाज के बावजूद वापस लौट आता है। यह कैंसर सर्वाइवर्स और उनके परिजनों के साथ ही कैंसर विशेषज्ञों के लिए भी गहन चिंता का विषय है।

इंसानों को सबसे ज्‍यादा अपनी चपेट में रहने वाले कुछ कष्‍टकारी रोगों में से एक ऐसा है जिसका खतरा हम सभी पर मंडराता रहता है। यह है कैंसर, जो पूरे समाज पर डर की प्रेतछाया की तरह यह लटका हुआ है। कैंसर, यानि साइलेंट किलर दुनिया में मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। लंबे और महंगे उपचार के बावजूद ये साइलेंट किलर शरीर में छुपा रह सकता है और दोबारा पनप सकता है।

जानें फैक्ट

2018 के आंकड़ों से यह स्‍पष्‍ट हो गया है कि हर छह में से एक व्‍यक्ति की मौत कैंसर की वजह से होती है। यानि हर साल कैंसर से 9.6 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है। कैंसर दरअसल, रोगों का एक बड़ा समूह है, जो शरीर के किसी भी अंग के किसी भी टिश्‍यू में पनप सकता है। यह उनमें कोशिकाओं की अनियंत्रित बढ़त का कारण होता है।

समझिए कैंसर का विकास

ये आक्रामक मैलिग्‍नेंट कोशिकाएं अपनी सीमाओं का अतिक्रमण कर आसपास के टिश्‍यू/अंगों को तक में भी फैलती हैं। इस प्रक्रिया को मैटास्‍टेसाइजिंग कहा जाता है और यह कैंसर की वजह से मृत्‍यु का प्रमुख कारण होता है। हाल के वर्षों में, टैक्‍नेालॉजी तथा मेडिकल साइंस के क्षेत्र में प्रगति के चलते कई तरह के कैंसर के उपचारों में बेहतरी हुई है, लेकिन दुर्भाग्‍यवश कैंसर अभी तक लाइलाज रोग बना हुआ है।

क्या है कैंसर के उपचार की प्रक्रिया

कैंसर का निश्चित रूप से उपचार मुमकिन है, लेकिन इसके साथ समस्‍या यह है कि इलाज के बाद भी यह वापस आ जाता है। इसके इलाज में कीमोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी, इम्‍युनोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी आदि शामिल हैं। हमारे डॉक्‍टर कई बार मरीज़ की स्थिति में सुधार लाने के लिए कई तरह के इलाज विकल्‍पों का सहारा लेते हैं। लेकिन इसके बावजूद, कैंसर का दोबारा पनपना मरीज़ों और उनकी देखभाल में जुटे लोगों के लिए काफी प्रमुख चिंता का विषय होता है।

Related Articles

284 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button